लाइफटाइम एक्सपीरियंस के लिए क्यों जरूरी है पुष्कर की होली? जानिए यहाँ…

नई दिल्ली। वैसे तो देश के हर हिस्से में होली के त्योहार की रौनक देखने लायक होती है, लेकिन राजस्थान के पुष्कर को लेकर कहा जाता है, कि अगर आपने यहां की होली नहीं देखी, तो मानो कुछ नहीं देखा। जी हां, होली के शौकीन लोगों को अपनी लाइफ में कम से कम एक बार पुष्कर की होली का एक्सपीरियंस जरूर लेना चाहिए। इस मौके पर आईआरसीटीसी भी राजस्थान विजिट करने वालों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आइए जानते हैं पुष्कर की होली और आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज से जुड़ी डिटेल्स।

पुष्कर की ‘कपड़ा फाड़ होली’
होली के शौकीन लोगों को राजस्थान के पुष्कर जरूर विजिट करना चाहिए। देश-दुनिया से बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां होली मनाने पहुंचते हैं। रोड पर डीजे से लेकर भांग, लस्सी और ठंडाई के साथ यहां कपड़ा फाड़ होली की अलग ही धूम देखने को मिलती है। लोग सुबह से ही अपने-अपने घरों की छत पर चढ़ जाते हैं, और जमकर नाच-गाना करते हैं।

घूमने के लिए है बेहद खास
चूंकि इस साल होली 3 दिन की छुट्टी के साथ आ रही है। ऐसे में आपके पास यहां होली मनाने के अलावा भी कई जगहों की सैर का मौका है। पुष्कर झील, ब्रह्मा मंदिर, मन महल, वराह मंदिर और रंगजी मंदिर यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में एक हैं। इस तरफ पुष्कर घूमने का आपका प्लान काफी अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

आईआरसीटीसी का पैकेज
राजस्थान घूमने के लिए आप आईआरसीटीसी का पैकेज भी ले सकते हैं। इसमें आपको बीकानेर से लेकर जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर और उदयपुर घूमने का मौका भी मिलेगा। सफर के लिए आपको 35 सीटर वाली गाड़ी मिलेगी, साथ ही 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर का ऑप्शन भी मिलेगा।

बता दें, कि चेन्नई से राजस्थान के लिए ये पैकेज निकाला गया है, जिसमें सिंगल बुकिंग 49000 रुपये, डबल शेयरिंग 39900 और ट्रिपल शेयरिंग में आपको 39000 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 31000 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए दाम 28000 रुपये तय किया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button