जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बीकेटी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

  • 191 में से मौके पर 68 शिकायतीपत्र निस्तारित
  • संपूर्ण समाधान दिवस लोगों के लिए बने उलझन दिवस
  • अफसर समस्या सुनते है,कागजी आदेश देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर होती कोई सुनवाई
  • आने वाली ज्यादातर शिकायतों में लगाई जाती है फर्जी निस्तारण रिपोर्ट, इसलिए नहीं होता समस्या का समाधान

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

जनता को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने की मंशा से आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस लोगों के लिए उलझन दिवस बनकर रह गए हैं। लंबी दूरी से फरियाद लेकर आने वालों को समस्या के समाधान की बजाए बार-बार तारीख ही मिल रही है। ऐसे में उनका इस आयोजन से भरोसा टूटने लगा है।शनिवार को जिले की तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का हाल भी ऐसा ही रहा।शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में तहसील बीकेटी में अपनी समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों ने निष्पक्ष प्रतिदिन से बातचीत में अपनी पीड़ा बयां की। फरियादियों का कहना है कि एक ही समस्या के लिए कई-कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में आना पड़ता है, लेकिन इसके बाद भी समस्याएं जस की तस है।अफसर समस्या सुनते है। कागजी आदेश देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुनवाई होती ही नही हैं। लोग इससे परेशान दिखे।शनिवार को बीकेटी तहसील में डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 191 प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ 68 का निस्तारण हुआ। शेष 123 फरियादियों को मायूस लौटना पड़ा।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन,सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, सहायक पुलिस आयुक्त अभिनव,एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी,तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय,खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय,सीएचसी बीकेटी के अधीक्षक डा.जेपी त्रिपाठी सहित समस्त विभागों के जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अल्दमपुर गांव के पूर्व प्रधान अतुल शुक्ला ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि मेरी ग्राम पंचायत में महंत बाबा गंगादास मृतक जिनकी लगभग 14 हेक्टेयर जमीन है। जिसको भूमाफियाओं ने फर्जी व्यक्ति के नाम वरासत कराकर अपने नाम षड़यंत्र करके करा लिया है। जबकि बाबा गंगादास की प्रापर्टी लावल्द है, उन्होंने अपने जीवन काल में किसी को अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाया था। परन्तु कुछ भूमाफियाओं ने चकबन्दी विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर उक्त बेशकीमती भूमि की फर्जी वरासत कराकर अपने नाम दर्ज करा लिया है।श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि अब भूमाफिया उक्त भूमि को कब्जा कर बेचने की फिराक में है।उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर उक्त वरासत की जांच करवाकर उक्त बेशकीमती भूमि को राज्य सरकार में निहित करें।श्री शुक्ला के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच कमेटी गठित कर तत्काल जांच कराने के निर्देश दिये।इसी क्रम में ललित वर्मा व आरिफ ने अपनी शिकायत में कहा कि नगर निगम जोन -3 वार्ड संख्या 22 जानकीपुरम तृतीय में बीकेटी गुडम्बा स्थित गाटा संख्या -68,69,70 क्रमशः बन्जर , खलिहान व व्यायामशाला के लिए राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर एक एक करके मकान बनवाकर अवैध कब्जा करवाया जा रहा है।जिसकी शिकायत पूर्व में ग्रामीणों द्वारा राजस्व अधिकारियों को दी गई थी।परन्तु राजस्व अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने के कारण उसी भूमि पर पुनः रामनिवास पुत्र रामदयाल व निर्मल पुत्र गोविन्द निवासी गुडम्बा द्वारा लगभग तीन हजार वर्ग फुट जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है।तथा लगभग आधा दर्जन प्लॉट बाउड्री बनाकर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कब्जा करने के उद्देश्य से घेर लिया गया है।
ग्राम पंचायत खेसरावां की ग्राम प्रधान आशा ने अपनी शिकायत में कहा कि मजरा कमालपुर सिरसा थाना इटौंजा में पूर्व में विगत तहसील दिवस में इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प पर विपक्षी रामस्वरूप गोवर्धन व उनके पुत्र मुलायम सिंह यादव पुत्र रामस्वरूप द्वारा नल के चबूतरे के बगल में गोबर डालकर हैण्डपम्प को चलाने से अवरोधित किये जाने के बावत तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था, परन्तु थाना इटौंजा के उपनिरीक्षक द्वारा रूचि न दिखाकर गलत तथ्यों के आधार पर आख्या लगा दी जबकि वर्तमान समय में हैण्डपम्प के बगल में गोबर का देर पड़ा हुआ है। विपक्षी द्वारा लगातार नल के बगल में घूरा व बगल में बनी टाईल्स रोड जानवर बांधकर क्षतिग्रस्त की जा रही है, जबकि हैण्डपम्प के आसपास की भूमि ग्राम सभा की है ।ग्राम पंचायत दुर्जनपुर के पूर्व प्रधान रामशंकर यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि दुर्जनपुर आदर्श ग्राम में ग्राम समाज व खाद के गड्डे के लिए सुरक्षित भूमि जिसके पास पीने के पानी की टंकी व प्राइमरी स्कूल,क्रीडा स्थल तथा पंचायत भवन बना हुआ है, उक्त सुरक्षित भूमि गाटा संख्या -303 खाद गड्ढा व गाटा संख्या -302 ग्राम समाज पर लल्ला पुत्र नान्हू व हरी व पुत्तन पुत्रगण लल्ला व पूरन पुत्र पुत्तन द्वारा सूअर पालन किया जा रहा है। जिससे आसपास काफी दुर्गंधयुक्त बदबू आती है , जिससे प्राइमरी स्कूल के बच्चों को आने जाने व पढ़ाई करने में असुविधा उत्पन्न हो रही है, तथा साथ ही गम्भीर बीमारी फैलने की प्रबल आशंका बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button