बाराबंकी। सूरतगंज ब्लॉक इलाके के कुड़वा बल्लोपुर के पंचमुखी बालाजी मंदिर पर बुधवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक रवि एस राज अवस्थी ने कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर श्री राघव दास जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन, आचार्य श्री संतोष अवस्थी गोकुल भवन अयोध्या, रामानुज राघव जी महाराज अयोध्या, लखीमपुर से पधारे कवि ज्ञान प्रकाश आकुल और अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष सूरतगंज महेश मिश्रा, प्रधान संघ महामंत्री करुणा शंकर शुक्ला,वरिष्ठ कवि जगन्नाथ निर्दोष,ग्राम पंचायत सदस्य महासभा मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरस के साथ कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे कवि चंद्रकांत शुक्ला शौर्य अधिवक्ता, शिक्षक आनन्द शुक्ला का माल्यार्पण और अंगवस्त्र के साथ माता नवदुर्गा दरबार का चित्र भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि चंद्रकांत शुक्ला शौर्य ने काव्य पाठ के लिए कवि ज्ञान प्रकाश आकुल को आमंत्रित किया तो उन्होंने पढ़ा – भजन सुनते कवि जी आए, रामायण ले नेता आया भागो कलयुग त्रेता आया, रातों-रात हुआ परिवर्तन किसको कौन कहे पाखंडी, घर से लेकर चौराहा तक धुजा पताका झण्डा झंडी, जो भी घर से बाहर निकला,लाल अंगौछा लेता आया भागो कलयुग त्रेता आया उनके काव्य पाठ पर जय श्रीराम जय हनुमान और तालियों की करतल से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। कवि जगन्नाथ दीक्षित निर्दोष बाराबंकी,कवि नीरज पांडे शून्य,कवि ओम शर्मा ओम,कवित्री शशि श्रेया लखनऊ,कवि उत्तकर्ष उत्तम उन्नाव, शेखर त्रिपाठी सीतापुर, सुधाकर नाथ दीक्षित मृदुल सहित कई क्षेत्रीय युवा कवियों ने भी अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदाने से लेकर भावुक होने तक मजबूर कर दिया। भीषण ठंडी होने के बाद भी लोग कवि सम्मेलन को सुनने के लिए देर रात तक डटे रहे। इस दौरान सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी प्रधान प्रतिनिधि क्योटली,बालेंद्र कुमार निडर,सदस्य क्षेत्र पंचायत ज्ञानू शुक्ला,विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता चन्दन सिंह रैकवार,अमरीश अवस्थी प्रधान प्रतिनिधि बतनेरा, गोलू,बजरंगदल कार्यकर्ता विकास चौहान,बल्लोपुर प्रधान सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।