विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने अस्पताल का किया निरीक्षण

जगदीशपुर -अमेठी। जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वृहस्पतिवार को डब्ल्यूएचओ की राष्ट्रीय पब्लिक हेल्थ सपोर्ट नेटवर्क की पांच सदस्यीय टीम द्वारा आयुष्मान सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के साथ साथ कठौरा स्थित आरोग्य मंदिर व कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया। जिसमें स्वास्थ सेवाएं आल इज वेल पाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया की डब्ल्यूएचओ के राष्ट्रीय पब्लिक सपोर्ट नेटवर्क के टीम लीड डॉक्टर टीगरन अवज्ञान की में रीजनल टीम लीड डा मधुप बाजपेई, एनपीएसएन ओएसडी डॉ आशुतोष अग्रवाल, डॉ अंकुर मित्रुका एवं सब रीजनल टीम लीड अयोध्या डॉ नीरज सिंह समेत पांच सदस्यीय टीम द्वारा आयुष्मान अरोग्य मंदिर कठौरा में संचालित सीवीएचएनडी सत्र का अवलोकन किया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में माइक्रो प्लानिंग ,सर्विलेंस फाइल एवं कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया गया ।

इस सभी स्वास्थ सेवाएं ,अभिलेख व शीत श्रृंखला संतोष जनक पाई गई ।उक्त निरीक्षण के समय जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ,सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डाक्टर जकारिया चौहान दीपक शुक्ला नीरज त्रिपाठी अजय प्रताप समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button