आइये जाने मिजोरम में कौन है किसके आगे…

मिजोरम चुनाव 2023। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. मिजोरम विधानसभा चुनाव के सोमवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट पर बढ़त बना ली है.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से शिकस्त मिली है. मिज़ो नेशनल फ्रंट के तावंलुइया को 6,079 वोट मिले, जबकि ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा को 6,988 वोट मिले. चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सी लालहरियातुइया को 1,674 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालहमुंसियामी को केवल 67 वोट मिले.

मिजोरम में मतगणना रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ होनी थी. हालांकि, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील के बाद निर्वाचन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया क्योंकि रविवार का दिन ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

एमएनएफ के हाथों से छिन सकती है सत्ता, रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे
जोरम पीपुल्स मूवमेंट साल 2018 के मिजोरम विधानसभा चुनाव में 26 सीटों से जीत हासिल करने वाली मिजो नेशनल फ्रंट को पछाड़ दिया है. साल 2018 में जेडपीएम 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. लेकिन इसबरा अबतक के रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे हैं. इसे बहुमत मिल चुकी है.

जेडपीएम की बढ़त बरकरार, रुझानों में 29 का आंकड़ा
आज चुनाव मतगणणा में जोरम पीपुल्स मूवमेंट सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट से काफी आगे है. जेडपीएम ने 29 का आंकड़ा छू लिया है. जबकि राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट 7 सीट पर आगे है. वहीं, पिछली बार 1 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी शुरुआती रुझानों में 3 सीटों से आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस भी 1 सीट पर आगे है

मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को मिली हार, जेडपीएम के डब्ल्यू चुआनावमा से मिली शिकस्त
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से शिकस्त मिली है. मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के तावंलुइया को 6,079 वोट मिले, जबकि ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा को 6,988 वोट मिले.चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सी लालहरियातुइया को 1,674 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालहमुंसियामी को केवल 67 वोट मिले.

जेडपीएम 24 सीट, एमएनएफ 10 सीट पर आगे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में जारी मतगणना में जेडपीएम 24 सीट जबकि एमएनएफ 10 सीट पर आगे है.

शुरुआती रुझानों में जेडपीएम को बहुमत
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 22 लसीटों की बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, मिजो नेशनल फ्रंट 10 और कांग्रेस 1 सीटों से आगे है.

पहले राउंड में मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा से पीछे
मिजोरम विधानसभा चुनाव के मतगणना के पहले राउंड की गिनती के बाद मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा आइजोल पूर्व-1 सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा से पीछे चल रहे हैं. ज़ोरमथंगा को 3,074 वोट मिले, जबकि लालथानसांगा को 3,714 वोट मिले. स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई सीट पर पीछे चल रहे और जेडपीएम उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ आगे चल रहे हैं. जेडपीएम के सीएम उम्मीदवार लालदुहोमा सेरछिप सीट पर आगे चल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button