चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

विकासनगर। उत्तराखंड में मौसम हर रोज बदल रहा है। कभी धूप तो कभी गरज चमक के साथ बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बारिश के साथ-साथ बर्फबारी से उत्तराखंड की घाटियां सफेद हो गई हैं। आलम ये है कि ये बर्फबारी से कई मार्ग भी बंद हैं।

मौसम के एक बार फिर से करवट बदलने से जौनसार बावर के ऊंचे इलाकों में सीजन की चौथी बार बर्फबारी हुई। इस बार मौसम में आए परिवर्तन के चलते जनवरी के बजाय फरवरी व मार्च माह में बर्फबारी देखने को मिली।

बर्फबारी से बढ़ गई ठंड

पर्यटन स्थल कथियान के डांगूठा व लोखंडी क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी होने से पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई। लोगों को मार्च माह में जनवरी का एहसास हो रहा है। बर्फ की सफेद चादर से वादी खूबसूरत हो गई है।

बर्फ से लकदक हुई फूलों की घाटी

चमोली जिले आए दिन हो रही भारी बर्फबारी के चलते फूलों की घाटी भी बर्फ से लकदक है। फूलों की घाटी गश्त के लिए गई नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन कर्मी घांघरिया से फूलों की घाटी के प्रवेश द्वार से लौट आए हैं।

फूलों की घाटी के बेस कैंप में ही तीन फीट तक बर्फ जमी है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि घाटी में सात फीट तक बर्फ जमी हो सकती है। बर्फबारी से फूलों की घाटी का पैदल मार्ग भी नहीं दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button