हुतात्मा दिवस पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में हुतात्मा दिवस मनाते हुए जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जिसमें बजरंग दल नगर संयोजक जयपाल यादव,नगर सहसंयोजक बृजेश गुप्ता,मसौली प्रखंड संयोजक महाकाल हरीश वर्मा, हरख प्रखंड सहसंयोजक हरिराम वर्मा व रामनगर प्रखंड उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने सन 1990 की कारसेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राम भक्तों की याद में रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में विहिप विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश ने कहा कि अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में विहिप नवम्बर माह के पहले सप्ताह में हुतात्मा दिवस रक्तदान करके मनाता है।यहां जिलाध्यक्ष बृजेश वैस्य ने बताया कि देश के अंदर रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की जान न जाए। इसके निमित्त पूरे देश में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया जाता है। वीएचपी जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने हुतात्मा कारसेवको की याद में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कारसेवा के समय घायल हुए कारसेवकों को रक्त नहीं मिल रहा था। जिसको दृष्टिगत रखते हुए विहिप के कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष हुतात्मा दिवस के मौके पर रक्तदान करते है। दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सुषमा शर्मा ने कहा कि रक्त की कमी से अक्सर लोगों की जान चली जाती है और इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

Related Articles

Back to top button