उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी पिछड़ गई हैं. शुरुआती रुझानों में स्मृति ईरानी करीब 15 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा आगे चल रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर राहुल गांधी को हार का मुंह देखना पड़ा था. अब राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल अभी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
मथुरा में हेमा मालिनी ने बनाई बढ़त
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी आगे चल रही हैं. शुरुआती मतगणना में हेमा मालिनी ने बढ़त बना ली है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी करीब 28000 वोटो से आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को अब तक 48555 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर 19800 वोटों के साथ काफी पीछे चल रहे हैं. बीएसपी प्रत्याशी सुरेश सिंह करीब 15800 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
यूपी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर, बिहार में एनडीए काफी आगे
शुरुआती रुझानों में यूपी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर. एनडीए 43 सीट पर आगे, इंडिया गठबंधन को 36 सीट पर बढ़त. बिहार में एनडीए 35 सीट पर आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन को 5 सीट पर बढ़त।
शशि थरूर वाली सीट पर कांटे की टक्कर
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान में कांग्रेस के शशि थरूर और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझान में दोनों उम्मीदवार के वोटों के बीच अंतर मामूली बना हुआ है. चुनाव आयोग द्वारा दिए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, शशि थरूर 2,000 से अधिक मतों से आगे हैं.