रिपोर्ट नहीं लिखी तो युवक ने एसएसपी कार्यालय के सामने छिड़का पेट्रोल…

बदायूं। मुजरिया थाना पुलिस ने रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की तो 35 वर्षीय युवक गुलफाम अहमद सोमवार शाम बोतल में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। देखते ही देखते उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत युवक के हाथ से बोतल और माचिस छीन ली। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उसके नजदीक एक पुलिस कर्मी तैनात किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम अहमद सोमवार सुबह एसएसपी कार्यालय आया था। उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सेमरा बनबीरपुर निवासी अपने रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। उसका कहना था कि पिछले साल अक्तूबर 2023 में वह एक शादी में दावत खाने सेमरा बनबीरपुर गया था। वहां उसके रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की थी। उससे 8500 रुपये, मोबाइल, सोने व चांदी की अंगूठी और एक चांदी की चेन छीन ली थी। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए मुजरिया थाना पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। तब से वह कई बार एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर चुका था। उसने सुबह यह भी कहा था कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह एसएसपी कार्यालय के सामने ही आत्मदाह कर लेगा। वह प्रार्थना पत्र देकर मुजरिया थाने चला गया। वहां से लौटते समय राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा और सोमवार शाम करीब तीन बजे एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। उसकी चेतावनी पर पहले से यहां पुलिस तैनात कर दी गई थी। जैसे ही उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेला मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बोतल और माचिस भी छीन ली। युवक का आरोप है कि मुजरिया पुलिस ने उसे चाय में जहरीला पदार्थ दे दिया था। पुलिस ही उसकी हत्या करके किस्सा खत्म करना चाहती है। उसके विषाक्त पदार्थ खाने की आशंका पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टर ने विषाक्त पदार्थ खाने से इनकार किया है। एक साल पहले हुई थी शादी, तीन माह पहले छोड़कर चली गई पत्नी गुलफाम अहमद की शादी करीब एक साल पहले शहर में कच्ची लीख निवासी सनोबर से हुई थी। करीब तीन माह पहले वह युवक को छोड़कर अपने मायके चली गई। बाद में उसके मायके वाले गुलफाम के घर से दहेज का सारा सामान भी भरकर ले गए। उन्होंने युवक पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। तब से युवक रिश्तेदारों पर कार्रवाई कराने की मांग पर अड़ा है।

Related Articles

Back to top button