कब बुलबुल स्काउट रैली में प्रतिभागियों को बीईओ ने किया सम्मानित

बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर द्वितीय प्रांगण में कब बुलबुल उत्सव स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर आराधना अवस्थी के द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर शिष्टाचार जिला मुख्यायुत डॉक्टर रामकुमार गिरि, जिला आयुक्त स्काउट दिनेश चंद्र पाण्डेय, जिला गाइड कैप्टन श्रीमती ऋतु अग्निहोत्री, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक संपन्न कुमार निगम, बेसिक फ्लॉक लीडर नीतू वर्मा के द्वारा समारोह पूर्वक कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात कब ग्रीटिंग एवं बुलबुल द्वारा स्वागत गीत और निपुण एंथम का आयोजन किया गया। जिसकी सभी अतिथियों ने प्रशंसा की। इसके पश्चात कब के द्वितीय चरण और बुलबुल कोमल पंख के प्रमाण पत्र का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए डॉक्टर रामकुमार गिरी ने कहा की स्काउटिंग के माध्यम से व्यक्ति में अनुशासन का विकास होता है और अनुशासित व्यक्ति देश का सुयोग्य नागरिक बनता है। खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा इस प्रकार की आयोजनों से बच्चों की अंतर निहित शक्तियों का विकास होता है और उन्हें समाज में समन्वय स्थापित करने में मदद मिलती है।इस अवसर पर शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संपन्न कुमार निगम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री की देखने में किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों का बुलबुल स्काउट गाइड के साथ-साथ प्रेरक अभिभावक अन्नपूर्णा और अमरेश सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button