पात्रो को कैसे मिले योजनाओं का लाभ जब समाज कल्याण अधिकारी नही उठाते फोन
पारिवारिक योजनाओं का लाभ पाने के लिये कार्यालय के चक्कर काट रहे पात्र
सीतापुर। उत्तर प्रदेश को देश का नम्बर वन प्रदेश बनाने के लिये सीएम योगी द्वारा एक के बाद एक
योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। सीतापुर के समाज कल्याण विभाग द्वारा इन संचालिता योजनाओं का
लाभ ईमानदारी के साथ पात्रों तक नही पहुंच पा रहा है। उधर जब कोई पात्र समाज कल्याण विभाग
अधिकारी हर्ष मवार के पास फोन करके अपनी समस्या बताना चाहता है तो वह फोन ही नही उठाते है जिसके
चलते समाज कल्याण का हाल रामभरोसे ही चल रहा है और अपने कर्तवव्ययों को तिलांजिल श्री मंवार अपने
मोबाइल पर ही चिपके रहते है लेकिन किसी का फोन उठाकर अपनी डियूटी का पालन नही कर पा रहे है जो
चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समय समाज कल्याण विभाग द्वारा पारिवारिक योजनाओं का लाभ पात्रों तक
नही पहुंच पा रहा है।
सूत्रो की माने तो सालों से फाइले पेंडिग पड़ी हुई है उनको निपटाया नही जा रही है। सोचने वाली बात तो यह है कि जिस महिला के पति का देहान्त हो गया है और उस महिला के सामने खुद की जिन्दगी ही बोझ सी बन जाती है ऐसे हालातों में उस महिला के सामने अपने बच्चों का पालन पोषण करने में दिक्कते आ रही है ऐसीे स्थित में योगी सरकार ने पारिवारिक योजना का लाभ देते हुए ऐसी महिलाओं को आर्थिक योगदान के लिये तीस हजार रूपये की धनराशि तत्काल देने के निर्देश
केवल इस लिये किये है कि महिला को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये और वह अपने परिवार के पालन
पोषण को लेकर ज्यादा परेशान न हो। सीतापुर के समाज कल्याण विभाग द्वारा पिछले करीब तीन सालों से
पारिवारिक लाभ योजनाओं की फाइलों को पेडिंग डाल रखा गया है।
केवल उन्ही पात्रों को इसका लाभ मिला है जिनके पास नेता नगरी अच्छी थी या फिर पात्र महिला पहुंच वाली थी जिनको इस योजना की सख्त जरूरत थी उनकी फाइले पेडिंग पड़ी हुई है। संतोष पत्नी मनोज कुमार निवासी हलुवापुर विकास खण्ड
ऐलिया ने बताया कि मेरी फाइन काफी समय से विचाराधनी पड़ी हुई है हम लगातार कार्यालय के चक्कर काट
रहे है बड़े साहब से मुलाकात नही होती है फोन मिलाओं तो बड़े साहब फोन नही उठाते है। इसी से मिलती जुलती कहानी सोनी पत्नी विक्रम निवासी नेरी कला ब्लाक ऐलिया की भी है। ऐसी तमाम फाइले विभाग में धूल चाट रही है उनका निस्तारण नही किया जा रहा है।
–वर्ष 21,22,2023 की फाइले पड़ी है पेडिंग
सीतापुर। पारिवारिक लाभ योजना से सम्बन्धित वर्ष 2021 से 2023 यानी तीन सालों की फाइले आज भी
पेडिंग विभाग में पेडिंग पड़ी हुई है उन पर किसी प्रकार का कोई एक्शन नही लिया गया। पात्र महिलाएं
कार्यालय के चक्कर काटते काटते खुद चक्कर काटकर गिरने लगी है इसके बाद भी उन फाइलों का निस्तारण
नही हो रहा है। निस्तारण के बदले मलिाओं को आश्वासन और तारीख के अलावा कुछ मिल ही नही है।
सीट बाबू जो फाइले पास करवाता है वह सभी फाइले सेटिंग वाली होती है जिस पात्र को इस योजना की सख्त
जरूरत है वह तो आज भी कार्यालय के चक्कर काट रही है।
क्या बोले समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मंवार
सीतापुर। इस सम्बन्ध में जब समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार से बात की गई तो उन्होने बताया कि जब हम
तैनात नही थे जब विभाग में क्या होता था इसकी जानकारी मुझे नही है हमारे द्वारा लगातार फाइलों
को निस्तारण कर पात्रों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। अभी हमने करीब 110 फाइले पास की है। जब
उनसे पूछ गया कि पारिवारिक लाभ योजना की कितनी फाइले पेंडिंग पड़ी है उसको जवाब वह नही दे सके
और बोले इस बारे में हमे जानकारी नही है लेकिन फाइले पेंिडग है उनका निपटारा किया जा रहा है।