राममोहन गुप्ता
निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ।अवैध शराब और मनमानी वसूली पर रोक लगाने के लिए कई बार मुद्दे उठ चुके हैं, लेकिन आबकारी अधिकारी सुध ही नहीं लेते हैं। यही कारण है कि राजधानी के ग्रामीण व शहर में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है, और वैध रूप से खुल रही देसी शराब की दुकानों पर मनमानी वसूली और खुलेआम बोतल की सील तोड़कर क्षेत्र के बीकेटी, इटौंजा, माल थानाक्षेत्रों में खुली सरकारी देसी शराब की दुकानों पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है।वहीं अधिकतर शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट ही नहीं लगी है, जिसके चलते शराब दुकान के कर्ताधर्ता मनमाने रुपए वसूल रहे हैं।और बोतल की सील तोड़कर शराब की अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है।जो लोगों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है।निष्पक्ष प्रतिदिन हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ने अपने रविवार के अंक में ‘ बोतल खोलकर ठेकों पर बिक रही देसी शराब हो सकती है जानलेवा,आबकारी विभाग ने साधी चुप्पी!’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था।जिसका संज्ञान लेकर रविवार को ही जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए देसी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 विष्णु प्रताप सिंह ने स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ रविवार को दोपहर में बीकेटी,इटौंजा क्षेत्र में खुली सरकारी देसी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर दुकान पर कार्यरत सेल्समैनों को बोतल खोलकर शराब न बेंचने के निर्देश दिये।आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को क्षेत्र की सभी देसी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है।और सभी दुकानदारों को आबकारी नियमों के तहत ही शराब की बिक्री करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं।साथ ही यह भी निर्देश दिये गये है कि औचक निरीक्षण में यदि ऐसा होता नहीं पाया जाता है तो संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने की विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।