जब कलेक्ट्रेट में राधेश्याम बने गए शव…

शिक्षा एक समान हो की मांग को लेकर भरी हुंकार
बलिया। शिक्षा एक समान हो की मांग को लेकर समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संयोजक राधेश्याम गुरुवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में शव बनकर विरोध दर्ज किया। इस दौरान मोर्चा के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में राधेश्याम ने जिक्र किया कि इससे पहले शिक्षा एक समान होने के लिए 500 किलोमीटर साइकिल चला चुका हूं। प्रधानमंत्री के कार्यालय पर पत्रक देने पर गिरफ्तारी हो चुकी है। 10 दिसंबर 2018 को बाबा रामदेव की आवाज से हरिद्वार, उत्तराखंड से प्रधानमंत्री कार्यालय तक दंडवत मार्च भी किया। बनारस से नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक पैदल यात्रा कर चुका हूं। जय प्रकाश नगर सिताबदियारा से नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक साइकिल यात्रा भी किया। कहा कि शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है। लिहाजा पूरे देश में समान शिक्षा नीति लागू किया जाए।

Related Articles

Back to top button