होर्डिंग उतारते समय करंट की चपेट में आने से बालक झुलसा

बाल श्रम मुक्त जनपद बनाने का दावा हवा-हवाई

बलिया। एक तरफ जनपद को बाल श्रम मुक्त जनपद बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट गेट के सामने ही मंगलवार को होर्डिंग उतारते समय एक बालक करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस जा रहा है। जिसे आसपास के लोंगो ने उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। बालक को बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कलेक्ट्रेट गेट के सामने होर्डिंग उतारते समय आकाश 13 पुत्र स्वर्गीय संजय कुमार निवासी जापलिनगंज थाना कोतवाली हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सवाल यह उठता है कि वह कौन है जो होर्डिंग उतारने के लिए बालक का इस्तमाल कर रहे हैं। वहीं सवाल यह भी उठता है कि बालक से हादसा हो जाने के बावजूद जिला प्रशासन किस तरह हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। ऐेसे में कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बाल श्रम मुक्त जनपद बनाने को लेकर चलाए जा रहे तमाम अभियान सिर्फ हवाहवाई साबित हो रहे है।

Related Articles

Back to top button