जब मुकदमा दर्ज करने के एवज में कोतवाली पुलिस ने मांगा पैसा

पीड़ित ने रिकार्डिंग के साथ एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

बलिया। कोर्ट के आदेश के बावजूद मुकदमा दर्ज न करने तथा मुकदमा दर्ज करने के एवज में कोतवाली पुलिस द्वारा पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए काशीपुर मिश्र नेउरी निवासी धनिल कुमार वर्मा ने एसपी को पत्रकब सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
बताया कि बीते 29 मार्च को मेरे पड़ोस के विवेक वर्मा, अमित वर्मा, अभिषेक वर्मा, गोलू गोल्डेन, विक्की वर्मा, अरविंद व अनिल मेरे घर में घुसकर मेरे परिवार के सदस्य को मारने पीटने के साथ ही मेरे गले से सोने की चेन छीन लिए। इस मामले में शहर केातवाली में जब मैं गुहार लगाने गया तो मुझे डाटकर भगा दिया गया। इसके बाद मैं न्यायालय की शरण में गया। जिस पर न्यायालय ने बीते छह मई को शहर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। लेकिन अफसोस अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उपर से कोतवाली पुलिस द्वारा मुझे फोन कर यह कहा जा रह है कि आप कोतवाली में आइए, लेनदेन कीजिए। आपका मुकदमा हो जाएगा। मेरे पास जो पुलिस कर्मी द्वारा पैसा मांगा गया है, उसकी रिकॉर्डिंग भी है।

कोर्ट के आदेश की कोतवाली पुलिस ने उ़ड़ाई धज्जियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रार्थी धनिल कुमार वर्मा को पहले शहर कोतवाली से डाटकर भगा दिया गया। इसके बाद धनिल न्यायालय की शरण में गए। जहां से बीते छह मई को न्यायालय में कोतवाली पुलिस को आदेशित किया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी प्रति न्यायालय को उपलब्ध कराई जाए। लेकिन शहर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। ऐसे में न्यायालय ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए 29 मई शहर कोतवाली पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है।

Related Articles

Back to top button