नवीन गल्ला मंडी से हटेंगे गेहूं खरीद केंद्र, मंडी के बाहर होंगे संचालित…

हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के लिए गल्ला मंडी खाली कराएं जाने के चलते यहां संचालित गेहूं खरीद केंद्रों को मंडी के बाहर संचालित किए जाएंगे। मंगलवार को एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं मंडी के अधिकारियों के साथ कई स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जगह चिन्हित करके केंद्रों को बाहर खोलने की निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया नवीन गल्ला मंडी से संपन्न होनी है। इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने मंडी को तत्काल प्रभाव से खाली कराएं जाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्रनाथ, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा ने गल्ला मंडी से बाहर क्रय विक्रय, छोटी बाजार, महिला मंडल भवन, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने तय किया है कि नेफेड का केंद्र सरीला स्थानांतरित किया जाएगा। शेष पांच केंद्रों को क्रय विक्रय भवन, छोटी बाजार, महिला मंडल भवन, पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थानांतरित करने की रणनीति तैयार की जा रही है। इसके लिए देर शाम तक आदेश जारी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button