क्या है एंडोमेट्रियोसिस अवेयरनेस मंथ की थीम और महत्व

नई दिल्ली। एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें यूटेरस की लाइनिंग जैसे टिश्यू उसके बाहर भी ग्रो करने लगते हैं। वर्लड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, दुनिया की कुल आबादी की 10 प्रतिशत महिलाएं, इस समस्या से पीड़त हैं। इस कंडिशन की वजह से महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें माहवारी के समय काफी दर्द और कंसीव करने में परेशानी भी हो सकती है।

एंडोमेट्रियोसिस की कंडिशन में यूटेरस जैसे टिश्यू यूटेरस के अलावा पेल्विस के किसी भाग में या कई बार शरीर के किसी अन्य भाग में भी ग्रो कर सकते हैं। इस कारण से सूजन और टिश्यू स्कारिंग की समस्या भी हो सकती है। इस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कंडिशन का कोई इलाज नहीं है, लेकिन दवाइयों की मदद से इसे मैनेज किया जा सकता है।

इस बीमारी और इससे जुड़ी धारणाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल मार्च के महीने को Endometriosis Awareness Month की तरह मनाया जाता है। इस महीने इस बीमारी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कैंपेन आदि भी चलाए जाते हैं।

क्या है एंडोमेट्रियोसिस अवेयरनेस मंथ का इतिहास?

Endometriosis Awareness Month पहली बार 1993 में मार्च के महीने में एंडोमेट्रियोसिस एसोशिएशन ने मनाया था। इसे मनाने का मकसद, इस बीमारी का बेहतर इलाज खोजने और इससे जुड़े रुढ़िवादी विचारों को खत्म करना था। तब से हर साल मार्च के महीने में इस कंडिशन के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है।

क्या है इस साल की थीम?

इस साल Endometriosis Awareness Month की थीम है- लिविंग वेल टुगेदर ( Living Well Together)। इस थीम की मदद से समाज में लोगों को एंडोमेट्रियोसिससे लड़ रही महिलाओं के लिए मददगार और उनकी तकलीफ को प्रति संवेदनशील बनाने की कोशिश की जाएगी। इस थीम की मदद से न केवल आम जनता बल्कि, केयर टेकर्स, डॉक्टर्स, परिवारजनों और दोस्तों को भी इस कंडिशन के बारे में और सेंसिटिव बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण-

पेल्विस रीजन में दर्द

शारीरिक संबंध बनाने में दर्द होना

यूरिन करने में दर्द होना

पीरियड्स के दौरान दर्द होना और अधिक ब्लीडिंग होना

प्रेग्नेंट होने में परेशानी का सामना करना पड़ना

डिप्रेशन या एंग्जायटी

थकान

ब्लोटिंग या मितली

Related Articles

Back to top button