ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, जानें क्या कहा…

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (7 मार्च) को पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य बताते हुए कहा कि कुछ लोग संदेशखाली को लेकर गलत सूचना फैला रहे हैं. लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले महिलाओं के अधिकार को लेकर आयोजित रैली का नेतृत्व करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने यह बात कही.

‘बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य’

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”बीजेपी नेता संदेशखाली को लेकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी की ओर से शासित राज्यों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर खामोश हैं.” ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है.    

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व आयोजित इस रैली की थीम ‘महिला अधिकार हमारी प्रतिबद्धता’ थी. यह रैली संदेशखाली की घटनाओं के बीच आयोजित की गई. संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है.

ममता बनर्जी ने कोलकाता में निकाला मार्च

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी जब मध्य कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट से डोरिना चौराहे तक मार्च निकाल रही थीं, तब उन्हें हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते देखा गया. रैली में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे. बीजेपी के राणाघाट दक्षिण से विधायक मुकुत मणि अधिकारी को भी उनके साथ देखा गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके राज में संदेशखाली में नारी शक्ति पर अत्याचार हुआ है और इससे हर किसी का सिर शर्म से झुका गया है. बीजेपी की ओर से आयोजित नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार बंगाल की महिलाओं को गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है, जबकि उसे हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में झटका लगा है

Related Articles

Back to top button