नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है। इसके शुरुआती तीन मैचों में भारत 2-1 से आगे है। अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। फिर आखिर में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने व्हाइट बॉल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी दे दी है
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए। हालांकि वो फाइनल में भारत को खिताब जिताने से चूक गए। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली भविष्य में अपनी उपलब्धता के बारे में खुद फैसला करेंगे। दूसरी ओर रोहित शर्मा की उपलब्धता पर भी सवाल है।