वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हराया

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-सी के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर युगांडा को महज 39 रन पर समेट दिया। यह टी20 वर्ल्ड कप में सयुक्त रूप से पहला सबसे कम टीम स्कोर है। वहीं, टी20 में वेस्टइंडीज ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंद पर 44 रन बनाए। पूरन 22 रन ही बना सके। कप्तान रोवमैन पावेल ने 23 रन योगदान दिया, जबकि अंत के ओवरों में रसेल ने 17 गेंद पर छह चौकों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। युगांडा की तरफ से मसाबा ने दो विकेट झटके।

12 ओवर में सिमटी युगांडा की टीम
इसके जवाब में युगांडा की पूरी टीम 12 ओवर में महज 39 रन पर सिमट गई। मात्र एक बल्लेबाज जुमा मियागी ने नाबाद रहते हुए 13 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। तीन खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल सके। अकील हुसैन ने पांच विकेट झटके। टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा ने संयुक्त रूप से पहला सबसे कम स्कोर बनाया।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)
172 – SL बनाम केन्या, 2007
134 – WI बनाम युगांडा,2024*
130 – AFG बनाम स्कॉटलैंड, 2021
130 – SA बनाम स्कॉटलैंड, 2009
125 – AFG बनाम युगांडा, 2024

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम
बता दें कि दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज की टीम चार अंक लेकर अफगानिस्तान के बाद ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर है, जबकि युगांडा की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।

Related Articles

Back to top button