वेस्ट बंगाल 10th रिजल्ट आज घोषित

नई दिल्ली। वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन से हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की ओर से आज यानी 2 मई को सुबह 9 बजे सेकेंड्री रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष की उपस्थिति में जारी किये जाएंगे जिसके बाद नतीजों का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर सुबह 9.45 बजे एक्टिव हो जाएगा। लिंक एक्टिवेट होते ही छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।

ऐसे पा सकते हैं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
छात्र-छात्राओं को अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना होगा। स्कूल WBBSE द्वारा बनाए गए वितरण केंद्रों से मार्कशीट प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट्स को वितरित करेंगे।

सर्टिफिकेट वितरण आज से ही
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि WBBSE द्वारा माध्यमिक परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को जारी मार्कशीट और सर्टिफिकेट का वितरण भी आज से ही किया जाना है।

रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से देखें परिणाम
स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से देख सकते हैं।

इस लिंक से देखें पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारक वेबसाइट और रिजल्ट पोर्टल पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button