हरिद्वार। हार-जीत में अन्तर समझने वाला खिलाडी, जीवन की विषम और जटिल स्थितियों में समभाव रहता है। व्यवहार की नकारात्मकता खिलाड़ी के मन-मस्तिष्क पर हावी नहीं रहती। आदर्श जीवन की यही सीख मानव को महामानव बनाती है।
यह उद्गार गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बुज कुमार शर्मा ने इन्टर यूनिवर्सिटी चैम्पियन बनकर लौटी क्रिकेट टीम के सम्मान अवसर पर व्यक्त किये। आरआईटी,रूडकी द्वारा आयोजित इन्टर यूनिवर्सिटी स्पोटेक चैम्पियनशिप 2023 की क्रिकेट चैम्पियशिप मे गुरुकुल कांगडी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विजेता ट्राफी तथा नकद पारितोषिक 25 हजार का पुरस्कार प्राप्त किया है।
कुलपति प्रो. अम्बुज कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों की खेल कुशलता एवं विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. विवेक कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहाकि खिलाड़ी कभी राग-द्वेष अथवा संकीर्ण मानसिकता वाला नहीं हो सकता। अनुशासन की प्रतिमूर्ति एक खिलाड़ी के रूप में देखी जा सकती है। उल्लास एवं उमंग के वातावरण में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का जोरदार स्वागत एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो. सुरेन्द्र कुमार, शशिकान्त शर्मा, प्रभारी, शारीरिक शिक्षा डॉ. अजय मलिक, सदस्य क्रीड़ा परिषद डॉ. शिवकुमार चौहान, क्रिकेट कोच दुष्यन्त सिंह राणा, कुलदीप कुमार, खेम सिंह थापा, अर्जुन कुमार, राजेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवकुमार चौहान ने किया।