उन्नाव मेरा ननिहाल इसलिए यहाँ का प्यार मैं कभी भूल नही सकता- वैभव
शुक्लागंज, उन्नाव। इंडियन आईडल सीजन- 14 के विजेता कानपुर के वैभव गुप्ता का नगर शुक्लागंज में जोरदार स्वागत किया गया।
इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता कानपुर निवासी वैभव गुप्ता रविवार की शाम नगर के राजधानी मार्ग स्थित जावेद हबीब के शोरूम पहुँचे। जहाँ उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने राम दरबार व अंगवस्त्र पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान वैभव ने शुक्लागंज उन्नाव के प्रति आभार जताते हुए बताया कि मेरी जीत में उन्नाव शुक्लागंज का भी प्यार शामिल है उन्नाव मेरा ननिहाल भी है इसलिए यहाँ का प्यार मैं कभी भूल नही सकता मुझे सर्वाधिक वोट देकर विजय बनाने के लिए मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
स्वागत करने में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, जावेद हबीब से रेनूका मिश्रा, अर्पित सिंघल, कॉमेडियन लक्ष्य निगम, अवर शुक्लागंज के कपिल मिश्रा, उन्नाव सिटी रिव्यु से मो फैज़,मनीष राज गुप्ता, मनीष तिवारी, आशीष दीक्षित, आशीष मिश्रा, करण, कबीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वैभव ने फाइनल में ‘नीचे फूलों की दुकान, ऊपर गोरी का मकान, हबीबी -हबीबी, जुम्मा -जुम्मा एक के बाद एक गीत प्रस्तुत कर निर्णायकों के साथ देशवासियों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
चार बार इंडियन आइडल से बाहर होने के बाद मिली जीत चार बार इंडियन आइडल के ऑडिशन से बाहर होने के बाद आखिरकार पांचवीं बार कानपुर के वैभव गुप्ता ने खिताब जीत लिया। ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक और एक ब्रेजा कार जीती है। मुंबई में इंडियन आइडल 14 शो हुआ जिसमें वैभव ने चैंपियन बन कानपुर का नाम रोशन किया।