हिन्दू धर्म में हर सप्ताह कोई ना कोई व्रत और त्यौहार रहता ही है. ऐसे में साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर के पहले सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और फेस्टिवल पड़ने वाले हैं, इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं बिना देर किए इस वीक के व्रत और फेस्टिवल.जानिए कैसा होता है कुंडली के प्रथम भाव पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव
साप्ताहिक व्रत व त्यौहार
भैरव जयंती – कल यानि 5 दिसंबर को भैरव जयंती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भैरव जयंती मनाई जाती है और इस दिन को कालाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शिव से हुई उत्पत्ति काल भैरव की पूजा की जाती है. इनकी पूजा रात में की जाती है.
उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर यानि शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से पाप नष्ट हो जाते हैं.
रवि प्रदोष व्रत 10 दिसंबर को मनाई जाएगी. अगर रविवार को प्रदोष व्रत पड़ता है तो उसे रवि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. रवि प्रदोष व्रत रखने से सूर्य नारायण की विशेष कृपा होती है. इस व्रत को करने से लंबी आयु प्राप्त होती है.