उन्नाव। जालसाजी के मामले में जेल मे बंद गैंगस्टर गिरजा शंकर मिश्रा की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज ने कर दी। शनिवार को जालसाजी के एक मामले में जमानत प्रार्थाना पत्र पर सुनवाई हुई जिसमे जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव ने जमानत का आधार पर्याप्त न पाते हुए जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। जिसके बाद गैंगेस्टर गिरिजा शंकर की मुश्किलें बढ़ती देखी जा रहीं है।
गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत राम नगर निवासी गैंगस्टर भू माफिया गिरजा शंकर मिश्रा का क्षेत्र में धोखाधड़ी कर लोगों से जमीन के नाम पर मोटा पैसा बटोर कर काम करने का लंबा आपराधिक इतिहास है। जिस की जिला प्रशासन को लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके खिलाफ अब तक कई मामले गंगाघाट थाने में पंजीकृत है। जिनमे गंगाघाट में करीब 8 मुक़दमे जो कि मुकदमा संख्या 444/03, 493/11, 2066ए /12 ,2013/12, 440/15, 458/15, 95/16, 115/16 व कानपुर कोतवाली में मुकदमा संख्या 624/15 दर्ज है सभी गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। जिसको बीते 17 दिसम्बर को उसके निवास से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। बीते शनिवार को जालसाजी के एक मामले में जमानत प्रार्थाना पत्र पर सुनवाई हुई जिसमे जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव ने जमानत का आधार पर्याप्त न पाते हुए गिरिजा की जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।
कुर्क ज़मीनों की फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को बेचता था गिरजा मिश्रा
दो साल पूर्व भूमाफिया दिव्या अवस्थी की मझरा पीपर खेड़ा गैर एहत्माली की ज़मीन को प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया था। कुर्क ज़मीन पर झंडी के साथ बोर्ड लगाए गए थे ताकि ज़मीन बेंची न जा सके लेकिन शिकायत मिलते ही डीएम ने जाँच के आदेश दिए जिस पर जाँच में कुर्क की गई ज़मीन बेंची पायी गई। जाँच में पाया गया कि गिरजा शंकर मिश्रा द्वारा अपनी गैंग के साथ मिलकर कुर्क ज़मीनों कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर षड़यंत्र करते हुए बेच रहा था बताया जा रहा है कि आरोपी ने नगर क्षेत्र के कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है।
दर्ज मामले में इन पर हुई थी कार्रवाई
उन्नाव पत्रकार की हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी कन्हैया अवस्थी, दिव्या अवस्थी क़ी ज़मीन पूर्व जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेश पर 2020 में कुर्क की गयी थी।भूमि पर लगे नोटिस बोर्ड, लाल झंडी गायब कर आरोपी बेच रहे थे। ऐसे में जाँच में चिन्हित कर टॉप टेन भूमाफिया लिस्ट में शुमार भूमाफिया सहित 13 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सरकारी कुर्क जमीन क़ो बेचने के मामले में कार्रवाही क़ी गई थी। इनमे दर्ज हुआ मुकदमा- भूमाफिया गिरजा शंकर मिश्रा, , 3- मुन्नीलाल, 4-राम लाखन, 5- ब्रजेश निषाद, 6- सुभाष यादव, 7- रंजीत निषाद, 8-वीरेंद्र कुमार, 9उमेश कुमार, 10 – मनोज कुमार,11- संजय निषाद, 12- विजय गौतम, 13- वीरेंद्र पाल पर पुलिस द्वारा 420.467.471.468.120B.सार्वजनिक सम्पति नुक्सान अधिनियम की धारा 3 व 4 की धाराओ में कोतवाली के ग्राम मझरा पीपर खेड़ा गैर एहतमाली में अनैतिक तरीके से धन अर्जित कर राजस्व क़ो छती पहुंचाने में कार्रवाही हुयी थी।