हैदरगढ़ मुख्य चौराहे पर सब इंस्पेक्टर ने किया वाहन चालको को जागरूक
हैदरगढ़ बारबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के आदेशोपरांत यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सड़क पर जान जोखिम में डालकर फर्राटा भर रहे दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको को रोककर उन्हे यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया। बिना हेलमेट बाइक चालको को श्री सिंह ने जागरूक करते हुए कहा की बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने क्योंकि सर, शरीर का वह हिस्सा है जो मामूली चोट बर्दाश्त नही कर सकता, आज सड़क दुर्घटनाओं अधिकांश मौते सिर्फ हेडन्जरी से हो रही है। आप परिवार के अभिन्न सदस्य है परिवार को आपकी जरूरत है, घर से निकलने के बाद परिवारिक सदस्य आपके आने का रास्ता देखते है। जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। शपथ ले कि आज के बाद घर का कोई भी सदस्य बाहर निकलता है तो उसे बिना हेलमेट के नही जाने देना है, भले ही उसको कुछ ही दूरी पर जाना हो, क्योंकि दुर्घटना का कोई समय नही होता है यह कही भी घट सकती हैं। श्री सिंह ने बिना हेलमेट बाइक सवारो को जागरूक करने के उपरांत मुंह मिठा कराया और फिर गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की सलाह देकर जाने दिया। वही बिना सीट बेल्ट और काली फिल्म वाले वाहन चालको को भी श्री सिंह ने नही छोड़ा उन्हे भी रोककर पहले जागरूक किया और फिर अपने सामने सीट बेल्ट लगवाने के बाद उन्हे फूल देकर शपथ दिलवाई कि आज के बाद बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन ड्राइव नही करेगे। यातायात जागरूता अभियान दोपहर 12 बजे से शुरू किया गया और लगभग 03 बजे तक बाइक और चार पहिया वाहन चालको को जागरूक किया। इस दौरान कई बाइक सवार चेकिंग होने की डर से अपना रास्ता बदल लिया और देखते ही देखते पुलिस की नजरो से ओझल हो गए। वही सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि यह कार्य पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक जेएस आस्थाना के निर्देशन के उपरांत किया गया। हाइवे से गुजर रहे छोटे बड़े वाहन चालको को हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य रूप से हेड़ कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एचजी उदय राज वर्मा, चंद्रभान, राजेश कुमार शुक्ला सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।