हम सिर्फ चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं…

निष्पक्ष प्रितिदिन ब्यूरो, बिजनौर
—————‌—–
बिजनौर. जनता के लोकप्रिय नेता एवं बसपा प्रत्याशी बिजनौर लोकसभा पूर्व प्रत्याशी चौधरी विजेन्द्र सिह ने कहाँ की हम चुनाव हारे है। हिम्मत नही जनता की सेवा करना और जनता के बीच हर समय हर मोड़ पर खड़ा रहेंगे। उन्होंने ने लोकसभा क्षेत्र वासियों को, किसानों, सहयोग और कार्यकर्ताओं व वोटर्स का आभार जताया है। करण सिंह ने कहा कि हम सिर्फ चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं।

हम आप को बताया चले की बसपा के टिकट पर बिजनौर सीट से समाज सेवी चौधरी विजेन्द्र सिह चुनाव लड़े थे। रालोद – भाजपा प्रत्याशी को हराने के चक्कर मे मुस्लिम- समाज़ का रूख़ सपा प्रत्याशी की और होने से
चौधरी विजेन्द्र सिह को हार का मुंह देखना पड़ा। चौधरी विजेन्द्र सिह चुनाव जीत जाते तो जिले भर मे चारों और विकास ही विकास चमकता।

जिलों को जरूरत थी
चुनाव हारने के बाद चौधरी विजेन्द्र सिह ने कहाँ की बिजनौर लोकसभा क्षेत्र और जनपद बिजनौर के सभी
देव तुल्य जनता को मेरा प्रणाम, जोधपु की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि मुझ जैसे छोटे समाज़ सेवी को जबरदस्त आशीर्वाद प्रदान किया। मैं सभी आवाम, किसानों, कार्यकर्ताओं का भी दिल की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि 45 दिन का लम्बा चुनाव लड़कर एक उदाहरण पेश किया है। चुनाव जब आदमी लड़ता है तो हार-जीत होती रहती है।

Back to top button