सूबे में हमारा उनसे कोई गठबंधन नहीं:भगवंत मान

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से मिले झटके के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कांग्रेस को साइडलाइन कर दिया है. AAP ने साफ कर दिया है कि पंजाब में  पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

 पंजाब के सीएम और AAP नेता भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमारा कांग्रेस से कुछ नही है. उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए हैं. पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है.”

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा सीटों को 14 भी कर सकती है, क्योंकि एक सीट चंडीगढ़ की भी है.
दिल्ली में क्या AAP और कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन?
दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए AAP अभी भी तैयार है. अभी तक तो यहां की सात सीटों को लेकर फॉर्मूला तैयार नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति और AAP नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हो चुकी है. दोनों ही दलों ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ एकजुटता की बात दोहराई है.

Related Articles

Back to top button