माकड्रिल कर छात्र छात्राओं को बताए गए आपदा से बचने के तौर तरीके

हमीरपुर : राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के द्वितीय चरण के क्रम में शनिवार को नामित संस्था टाइम सेंटर फार लर्निंग लिमिटेड की ओर से माकड्रिल कर लोगों को आपदा से बचाव के तरीके बताए गए।
इस मौके पर जिला समन्वयक विष्णु कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रत्येक विद्यालय में प्रथम दिवस प्रशिक्षण व द्वितीय दिवस में अग्निशमन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ माकड्रिल संपन्न कराई जाती है। अभी तक जनपद में 42 विद्यालयों में यह प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया गया। शनिवार को जनपद के तीन विद्यालयों में माकड्रिल का कार्य संपन्न हुआ। हमीरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में माकड्रिल में जनपद के आपदा विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय उपस्थित रहे। जिन्होंने आपदा से बचाव व आपदा से सावधानियों के विषय में जानकारी दी। विद्यालय में दमकल विभाग के देवेंद्र सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी गुप्ता, शिवनाथ साहू मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button