गाजियाबाद। पुलिस का गुड वर्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सिर दर्द बन गया है। दरअसल क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान पकड़े जाने के डर से दो सोना तस्करों ने सोने के सिक्के निगल लिए।
ताजा जानकारी के मुताबिक, एक तस्कर के पेट से सोने के सिक्के निकाल लिए गए हैं। वहीं, अभी दूसरे तस्कर को अस्पताल में रखकर सोना निकालने की कवायद चल रही है। मंगलवार सुबह जब दोनों का एक्स-रे कराया गया तो पता चला कि एक तस्कर के पेट में सोने का एक सिक्का अभी बचा हुआ है।
हर आधे घंटे में दी जा रही दस्त लगने की दवा
दस्त लगने की दवा हर आधे घंटे के बाद दी जा रही है। सोमवार देर शाम को चिकित्सकों के चेहरे उस समय खिल उठे जब एक तस्कर के पेट से मल के साथ अधिकांश सोने की गोलियां निकली। सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. डीके वर्मा, डॉ. मुकेश चौधरी और डॉ. एसपी सिंह की मेहनत रंग ला रही है।
सीएमएस को उम्मीद है कि दूसरे तस्कर के पेट से भी सोने की गोलियां आज शाम तक निकल जाएंगी। सीएमएस के अनुसार दोनों को विशेष वार्ड में भर्ती करते हुए दस्त लगाने की दवाएं दी जा रहीं है। बाथरूम जाने पर वार्ड ब्वॉय,स्वीपर और पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं।
तस्करी कर लाए सोने की कीमत है करीब 25 लाख
बता दें कि सउदी अरब से तस्करी से सोना लाने वाले दो तस्कर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित करीब 400 ग्राम सोने की तस्करी करके लाए हैं, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। सोने की उन्होंने छोटी टेबलेट बनाकर पानी से निगल ली थीं।
सउदी अरब से सोना लाए थे दो युवक
आरोपितों का अस्पताल में मेडिकल कराया गया। एक्सरे में दोनों के पेट में धातु की टेबलेट होने की पुष्टि हो गई। पुलिस के अनुसार रामपुर के रहने वाले दो युवक सउदी अरब से सोने की तस्करी कर कई लाख रुपये का सोना लाए हैं।
क्राइम ब्रांच ने बस अड्डे से रामपुर के टांडा निवासी फुजैल और नदीम को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सोने की गोलियां वह निगल गए हैं।
सीएमएस ने बताया कि मंगलवार को एक बार फिर दोनों के पेट का एक्स-रे कराते हुए पहले एक्स-रे से मिलान किया जाएगा। उधर एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद का कहना है कि आरोपित पांच छह बार इसी तरह सोने की तस्करी कर ला चुके हैं।