तिलोई अमेठी। थाना मोहनगंज पुलिस की कार्यशाली एवं लकड़कटे को संरक्षण देने का खुलासा मंगलवार को लिखे गए लकड़ी कटान के मुकदमे ने कर दिया है जहां असली लकड़कट्टे पर मुकदमा पंजीकृत ना करके नकली लकड कटे पर मुकदमा पंजीकृत करना बीट दरोगा की खाऊ कमाऊ नीति की कलाई खुलकर सामने आ गई है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के पूरे अमीर सिंह गांव में प्रतिबंध लकड़ी कटान पुलिस और वन विभाग के संरक्षण में हो रही थी जिसकी कवरेज करने पहुंचे पत्रकार संतलाल पर लकड़ी माफियाओं ने जहां जानलेवा हमला बोल दिया वही पत्रकारों के द्वारा ट्विटर हैंडल पर मामले को प्रमुखता से उठाने पर उच्च अधिकारियों के दबाव के बाद वन विभाग के कर्मचारी महेंद्र द्वारा थाने पर असली लकड़ी कटाने वाले ठेकेदार हलीम पुत्र सकील के खिलाफ मुकदमा न पंजीकृत कराकर उसके भाई सलीम पुत्र सकील के नाम मुकदमा पंजीकृत कराना पुलिस एवं वन विभाग तथा लकडकटो की तिकड़ी की कलाई खुलकर सामने आ गई है जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बनी हुई है।
लकड़कटो पर मेहरबान है स्थानीय पुलिस
: थाना मोहनगंज क्षेत्र के रास्तामऊ गांव के कई लकड़ी माफियाओ पर दर्जनों मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस द्वारा उक्त लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई न करना जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में नाम जद अभियुक्त हलीम पुत्र शकील सलीम पुत्र शकील के हौसले इतने बुलंद है कि उक्त लोग वन विभाग के अधिकारियों एवं पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने से गुरेज नहीं करते जिसका जीता जागता उदाहरण पत्रकार संतलाल के ऊपर किये गये जानलेवा हमले का है ।
प्रतिबंधित लकड़ियों की फोटो लेना पत्रकार को पड़ा भारी।
थाना मोहनगंज क्षेत्र के पूरे अमीर सिंह पुरवा गांव में हो रही अवैध लकड़ी कटान का फोटो खींचना एक पत्रकार को भारी पड़ा चर्चित लकड़ी माफिया जिसके ऊपर मुकामी थाने में कई मुकदमे पंजीकृत हैं उसने अपने कुछ दबंग साथियों के साथ पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय थाना मोहनगंज सहित क्षेत्राधिकारी तिलोई को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे अमीर सिंह का पुरवा में चर्चित लकड़ी माफिया हलीम पुत्र पुत्र सकील द्वारा प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान करवाई जा रही थी जिसकी सूचना श्री न्यूज़ के संवाददाता संतलाल को हुई जिस पर संतलाल द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से हो रही कटन की फोटो खींचकर जैसे ही वापस हुए वैसे ही उक्त लकड़ी माफिया द्वारा रजनपुर स्थित भट्टे के पास अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उक्त पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हुए लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी पीड़ित पत्रकार ने थाना अध्यक्ष मोहनगंज एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई को शिकायती पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पत्रकार की तहरीर मिली है जिस पर जांच कर कर लकड़ी माफिया के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा वही थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वन विभाग द्वारा उक्त लकड़ी माफिया के खिलाफ 27 तारीख मंगलवार को ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। वही पीड़ित पत्रकार को जांचों परांत मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाया जाएगा।