हमीरपुर : लोकसभा चुनाव का प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण संपन्न कराने के लिए मंगलवार को हमीरपुर से पुलिस बल रवाना कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने पुलिस कर्मियों को परेड ग्राउंड में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वाहन को हरी झंडी दिखाई।
पुलिस अधीक्षक कहा कि सतर्क एवं संवेदनशील रहकर लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करें। यह एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है। एसपी ने बैठक में पुलिस कर्मियों से यात्रा तथा मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में हिदायत दी। इसके साथ ही निर्देशित किया कि बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें। एसपी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले से करीब 15 उपनिरीक्षक समेत कुल 251 पुलिस कर्मियों को रवाना किया गया। इस मौके पर एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, प्रतिसार निरीक्षक अवधेश कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।