लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज होगी वोटिंग

लोकसभा अध्यक्ष पद पर सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। पांच दशक में ये पहला मौका होगा जब लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। एनडीए की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार हैं।

शिवसेना का विपक्ष पर तंज
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान होने जा रहा है। विपक्ष ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने की परंपरा को तोड़ा है। विपक्ष ने उपाध्यक्ष के लिए शर्त रखी है, लोकतंत्र शर्तों से नहीं चलता।

संसद भवन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे साथ कोई चर्चा नहीं हुई। चुनाव होने जा रहा है और इसीलिए हमने अपना उम्मीदवार नामित किया है।

Lok Sabha Speaker election पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि वोटिंग को लेकर उत्साहित हूं। चुनाव हम जीतेंगे क्योंकि हमारी पार्टी सत्ता में है। इसलिए, हमारा उम्मीदवार जीतेगा।

2024 से पहले और बाद की संसद अलग: कांग्रेस
सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सत्ताधारी दल को अपना रवैया बदलने की जरूरत है। सबकी बात सुनने के बाद ही आम सहमति बन सकती है। सत्ताधारी दल यह तय नहीं कर सकता कि किस मुद्दे पर कब फैसला लेना है। आज सत्ताधारी दल को यह संदेश मिल जाना चाहिए कि 2024 से पहले और 2024 के बाद की संसद बिल्कुल अलग है।

संसद भवन पहुंचे ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर पद के प्रत्याशी ओम बिरला संसद भवन पहुंचे।

Lok Sabha Speaker election में जीत हमारी होगी: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमें अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा है। हम उपसभापति पद पर चर्चा के लिए तैयार थे। राजनाथ सिंह हमारे सामने उनसे चर्चा कर रहे थे, लेकिन विपक्ष का रवैया सही नहीं था।

Lok Sabha Speaker election से पहले ओम बिरला ने की पूजा
एनडीए की ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओम बिरला ने वोटिंग से पहले अपने घर पर पूजा की।

कांग्रेस बोली- परंपराओं का पालन हो
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि कुछ परंपराओं का पालन किया जाना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि विपक्षी दलों का सम्मान किया जाएगा, लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह परंपरा को नकार दिया।

विपक्ष से किरेन रिजिजू की अपील
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुनना बेहतर है। मुझे लगता है कि हमारे पास अभी भी समय है और हम कांग्रेस पार्टी से एक और अपील करेंगे। हम चुनाव के लिए भी तैयार हैं।

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सत्ता की लालसा और लोकतंत्र को कुचलने की मंशा के कारण ये चुनाव हो रहे हैं। अगर परंपराओं और मानदंडों का पालन किया जाता तो अध्यक्ष पद भाजपा को निर्विरोध मिल जाता और उपाध्यक्ष पद कांग्रेस और भारत गठबंधन को मिल जाता।

Related Articles

Back to top button