*वोटर चेतना अभियान की जैदपुर विधान सभा की बैठक आयोजित

  • सक्रिय बूथ अध्यक्ष भाजपा की रीढ़…अवनीश सिंह
  • वोटर चेतना अभियान की जैदपुर विधान सभा की बैठक आयोजित
  • नवांगतुक जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बाराबंकी। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी का सक्रिय बूथ अध्यक्ष भाजपा की रीढ़ है।बूथ अध्यक्ष ही पार्टी को जीत दिलाने के लिए मतदान केंद्रों पर विपक्षियों से मोर्चा संभालता है।जिला प्रभारी गुरुवार को जैदपुर के नगर पंचायत सभागार में वोटर चेतना अभियान की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

विधानसभा के हरख,सिद्धौर,मसौली एवम जैदपुर के मंडल अध्यक्षों,शक्तिकेंद्र संयोजक व प्रवासी से मुखातिब जिला प्रभारी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ता घर घर संपर्क करके वोटर बढ़वाने में जुटा है वही विपक्ष केवल इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय दिख रहा है।भाजपा को उन्होंने लोकतंत्र का सच्चा हिमायती बताते हुए कहा कहा कि चरैवेति चरैवेति के मूल मंत्र पर चलने वाली भाजपा में छोटा से छोटा आम कार्यकर्ता भी बड़े से बड़ा दायित्व संभाल सकता है।जबकि कांग्रेस,सपा व अन्य विपक्षी पार्टियों में पार्टी के सर्वोच्च पदों पर केवल एक परिवार के लोग ही काबिज हो सकते हैं।उन्होंने वोटर चेतना अभियान को सफल बनाने के लिए कठोर परिश्रम करने का आह्वाहन कार्यकर्ताओं से किया।सिद्धौर मंडल के नवाबपुर कोडरी के बूथ संख्या 365 के बूथ अध्यक्ष विक्रम सिंह को वोटर चेतना अभियान के तहत 75 नए मतदाता बनवाने पर अंगवस्त्र एवम माला पहनाकर सम्मानित किया।जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी का आभार ज्ञापित किया।मंडल महामंत्री प्रेम प्रकाश द्विवेदी ने संचालन किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद बैजनाथ रावत,सरोज रावत,अमरीश रावत, रचना श्रीवास्तव,मनोज कुमार वर्मा,विजय आनंद बाजपेई,जंग बहादुर पटेल,हर्षित वर्मा, ब्रजेश रावत, अरुण रावत,प्रवीण सिंह सिसौदिया,संजय अवस्थी,अरुण वर्मा,केवल प्रसाद वर्मा,उमेश मिश्रा,सीता शरण वर्मा,सत्यनाम वर्मा,हनुमान वर्मा,रामराज कनौजिया,सुरजीत पाल,मदन वर्मा,आदित्य सिंह टाइगर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button