मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाल कर किया मतदाताओं को जागरूक

गांव-शहर के समग्र विकास के लिए हर एक वोट जरूरी

बदायूँ: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 07 मई 2024 में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए एवं लोकतंत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए मतदान की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत हर स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय इण्टर कालेज बदायूॅ से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को अपर जिलाधिकारी (प्र0) रेनू सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा नव मतदाताओं को बैच व कैप प्रदान कर उनका स्वागत किया।

अपर जिलाधिकारी (प्र0) रेनू सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर एक युवा को न केवल अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रोत्साहित करने में आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता है, जिसके लिए हम सबको मिलकर जनपद के मतदाताओं को वोट का महत्व बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित करना होगा।

मतदाता जागरूकता साइकिल रैली स्कूल में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन की पटिटका साइकिल पर लगाकर लोगों को मतदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया। गांव-शहर के समग्र विकास के लिए हर एक वोट जरूरी है। अगर अपने गांव/नगर का विकास करना है तो सही व्यक्ति को चुनना एवं उसे चुनने की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करना भी उतना ही आवश्यक है। साइकिल रैली राजकीय इण्टर कालेज से शुरू होकर लावेला चैक से रजी चैक, सुभाष चैक, आर्य समाज चैक, हलवाई चैक, घण्टाघर, छः सडका, गाॅधीग्राउण्ड होती हुई लावेला चैक होकर वापस राजकीय इण्टर कालेज पहुॅची।

रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, जिला क्रीडाधिकारी अमित रिचारिया, ए0आर0टी0(प्र0) रामवचन, बदायूॅ क्लब के सचिव डा0 अक्षत अक्षेश, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या अल्पना कुमार, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट मोम्मद असरार सहित कालेज के छात्र-छात्राएं, प्रिंसिपल, शिक्षकगण, नागरिकगण द्वारा साइकिल रैली में प्रतिभाग कर मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया तथा मतदान के प्रति जागरूक होने संकल्प दिलाया।

राजकीय इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता साईकिल रैली में सम्मिलित प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार ने मतदाता शपथ ग्रहण करायी। बदायूॅ क्लब के सचिव डा0 अक्षत अक्षेश ने कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गीत सुनाकर प्रतिभागियों को जागरूक किया, जिसे सुनकर लोग मन्त्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम स्थल पर हस्ताक्षर अभियान, बोर्ड पर लोगों ने हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प लिया तथा सैल्फी स्टैण्ड पर मतदाता जागरूकता की सैल्फी भी ली।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, जिला क्रीडाधिकारी अमित रिछारिया, ए0आर0टी0(प्र0) रामवचन, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या अल्पना कुमार, मोम्मद असरार सहित कालेज के छात्र-छात्राएं, प्रिंसिपल, शिक्षकगण, नागरिकगण आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button