बाराबंकी। शत प्रतिशत मतदान के लिए विश्व हिंदू परिषद बाराबंकी की मतदाता जन जागरण संत यात्रा विभिन्न प्रखंडों से होते हुए मंगलवार को प्रातः निंदूरा प्रखंड के टिकैतगंज व देवा प्रखंड के खेवली स्थित नरसिंह देव मंदिर व बैसुवा गांव पहुंची। जहां संतो ने आम जनमानस से आगामी 20 मई को होने वाले निर्वाचन में राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मुंजापुर मठ के कबीरपंथी संत प्रभात दास जूना अखाड़ा बलिपुर मठ के महंत कैलाश गिरि,रानी बाजार हनुमान मंदिर के संत जगजीवन दास गिरि ने राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान की अपील की।विहिप अवध प्रांत मंत्री देवेंद्र ने कहा कि राष्ट्रहित में सभी मतदान करें मतदान करते समय राम भक्तों के बलिदान को जरूर याद करें। धर्मांतरण लव जिहाद गो हत्यारो के विरुद्ध राष्ट्रहित में मतदान करें। कार्यक्रम जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा के संचालन व प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश विभाग, मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह, जिला विशेष संपर्क प्रमुख तुलसीराम चौहान, जिला सह मंत्री वीरेंद्र, हिमांशु, राहुल मौर्य, संजय बाबा, उमेश दास, माधव राज तिवारी, अशोक चौहान सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता व हिंदू जनमानस उपस्थित रहा।