नई दिल्ली। लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हाल ही में घटित हुआ श्रीसंत और गौतम गंभीर विवाद ने अब एक नया ही रूप ले लिया है. भारतीय पूर्व पेसर को एलएलसी के कमिश्नर ने उनकी बयानबाजी के लिए नोटिस जारी किया है. श्रीसंत ने गंभीर पर उन्हें मैच के दौरान फिक्सर कहने का आरोप लगाया था. दोनों के बीच मैदान पर शब्दों का आदान-प्रदान होते देखा गया था. मैच के बाद श्रीसंत ने घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया था.
पत्नी भुवनेश्वरी ने दी प्रतिक्रिया
जहां इस घटना पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, तो गंभीर ने भी इशारों ही इशारों में जवाब दिया था, जिसका पूर्व क्रिकेटरों ने भी समर्थन किया था. इस घटना के बाद लीजेंड क्रिकेट लीग के कमिश्नर श्रीसंत के सोशल मीडिया पर बयानबाजी को लेकर लेकर खुश नहीं हैं. उन्होंने माना है कि पेसर ने लीग की आचार संहित का उल्लंघन किया.
मैदानी घटना का सोशल मीडिया पर जिक्र लीग की आचार संहित का उल्लंघन
जानकारी के अनुसार श्रीसंत को बताया गया है कि मैदानी घटना का सोशल मीडिया पर जिक्र करना लीग की आचार संहित का उल्लंघन है. साथ ही, उन्हें यह भी बता दिया गया है कि जब तक वह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो नहीं हटा लेते हैं, तब तक उनके साथ कोई संवाद नहीं किया जाएाग. नोटिस में यह भी कहा गया है कि मैदानी अंपायरों ने अपनी रिपोर्ट में गंभीर द्वारा किए गए शब्दों का जिक्र नहीं किया है.
विश्व का कुल मतलब ध्यान पाना
इससे पहले श्रीसंत के जवाब में गंभीर ने चुप्पी साधते हुए सोशल मीडिया पर एक गूढ़ संदेश पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने इस्माल की इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, “जब विश्व का कुल मतलब ध्यान पाना बन जाए, तो आप मुस्कुराएं.”