ग्राम वासियों ने लिया संकल्प, रोड नहीं तो वोट नहीं

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

टूटी सड़क पर ग्रामीणों का चलना मुश्किल है। तीन माह पूर्व ग्रामीणों ने लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन हाईवे पर रोड नहीं तो वोट नहीं दृढ़ संकल्प का बोर्ड लगाकर विरोध जताया था लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। सालों से लोग सड़क बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि जब तक सड़क नहीं बन जाएगी तब तक वह वोट नहीं डालेंगे।

मलिहाबाद विकासखंड के चांदपुर गांव के विमल कुमार मौर्य, राम अवतार, ज्ञान प्रकाश, प्रवीण मौर्य, राम शंकर, मनोहर लाल, अयोध्या प्रसाद, शशिकांत, जगदीश प्रसाद ने बताया कि लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन हाईवे से उनके गांव का लिंक मार्ग है जो बेहद टूट चुका है। ग्रामीणों का इस मार्ग से चलना मुश्किल हो गया है। लोग आए दिन गिर कर चोटिल होते हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च अधिकारियों से इस सड़क को बनाए जाने की मांग की है लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक सड़क बनाए न जाने को लेकर उनमें उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्याप्त है जिसके चलते सभी ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए लखनऊ हरदोई हाईवे के डिवाइडर पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड स्थापित कर दिया। ग्रामीणों ने यह दृढ़ संकल्प कर लिया है कि जब तक उनके गांव के जाने के लिए यह मार्ग नहीं बनेगा तब तक किसी भी चुनाव में वह वोट नहीं डालेंगे।

Related Articles

Back to top button