ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह कर जताया आक्रोश, आमरण अनशन की चेतावनी

हमीरपुर : बुधवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर स्थित तालाब में जल सत्याग्रह आंदोलन करते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि तीसरे दिन भी जिले का कोई भी बड़ा अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया केवल नायब तहसीलदार बयान दर्ज करने आए और वापस लौट गए। जिससे सभी में भारी आक्रोश व्याप्त है।

बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के जिलाध्यक्ष देव यादव ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अनशन स्थल पर आए थे। जिन्होंने सड़क निर्माण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तथा हम सभी के बयान नोट करके वहां से वापस चले गए। जिस पीड़ा के साथ हम लोग अनशन पर बैठे हैं उसका किसी भी अधिकारी को ख्याल नहीं है। इस कारण पानी में रहकर जल सत्याग्रह आंदोलन कर सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। बताया कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता तब तक अनशन खत्म नहीं करेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि अगर सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होगी तो जरूरत पड़ने पर वह ग्रामीणों के साथ विधानसभा का भी घेराव करेंगे। वहीं कहा कि मांग पूरी न होने की स्थिति में यह अनशन आमरण में परिवर्तित होगा। इस दौरान चंद्रभान पाल, लाखन यादव, रामविलास वर्मा, शंकर पाल, अच्छेलाल पाल, मधुरा वर्मा, दिनेश अनुरागी, शिवरतन अनुरागी, जयराम पाल, मंगल सिंह पाल, अनिल वर्मा, बिरेंद पाल, चुनुबाद, बलवान यादव, राजकुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button