शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्राली पलटी, 12 लोग हुए घायल

हमीरपुर : राठ में आयोजित शादी समारोह से 12 लोग ट्रैक्टर ट्राली से सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। चालक के संतुलन खोने से ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलट गई। इस हादसे में चालक सहित दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।

चिकासी थाने के टोला खंगारन गांव निवासी 29 वर्षीय दृगविजय पुत्र हरदेव सिंह खंगार ने बताया कि बुधवार को राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ले में स्थित गुलाब गार्डन में उसकी चचेरी बहन रजनी की शादी थी। बरात सलइया गांव निवासी देवीदीन के पुत्र राहुल की आईं थीं। बताया कि गुरुवार को विदा होने के बाद स्वजन ट्रैक्टर से वापस घर जा रहे थे। बताया कि सैना गांव के पास वाहन को ओवरटेक करते समय चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिससे ट्रैक्टर ट्राली सहित नहर में पलट गई। ट्राली में सवार गांव के 22 वर्षीय भीम सिंह पुत्र लल्लू सिंह, 29 वर्षीय दृगविजय पुत्र हरदेव सिंह, 50 वर्षीय सीता देवी पत्नी ध्यान पाल सिंह, 70 वर्षीय त्रिवेणी पत्नी लल्लू, 60 वर्षीय संतोष पुत्र हरदयाल निवासी शाहपुरा झांसी, 22 वर्षीय मुकेश पुत्र अमर सिंह, 45 वर्षीय लक्ष्मी निवासीगण रेपुरा महोबा, 40 वर्षीय गुड्डी पत्नी रघुवीर निवासी टोला खंगारन, 50 वर्षीय ऊषा पत्नी माधव, 50 वर्षीय संतोषी पत्नी पुष्पेन्द्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। डा. अखिलेश सिंह ने बताया कि संतोष के पैर में चोट होने पर उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button