पुरुषोत्तमपट्टी में ग्रामीणों ने रविन्द्र कुशवाहा का किया विरोध, वीडियो वायरल

सरयू नदी में हो रहे कटान को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

बलिया। सलेमपुर लोकसभा से तीसरी बार भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए गए रविंद्र कुशवाहा का पुरुषोत्तमपट्टी में ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार से ही वायरल हो रहा है। लोकसभा सलेमपुर से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गए सांसद रवींद्र कुशवाहा का जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही पुरुषोत्तम पट्टी गांव पहुंचा, वहां पहले से ही मौजूद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने सरयू नदी में हो रहे कटान को लेकर सांसद रवींद्र कुशवाहा से सवाल जवाब करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पूछा कि पिछले 10 सालों से आप सलेमपुर के सांसद है।

तीसरी बार आपको भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है, इससे पहले कटान को लेकर अपने कौन-कौन से ठोस कदम उठाए। इस दौरान ग्रामीणों का सवाल था कि आप चुनाव जीतने के बाद कभी भी इस क्षेत्र में नहीं आए हैं और तीसरी बार टिकट मिलने के बाद क्षेत्र में आ रहे हैं। कैसे मान लिया जाए कि इस बार फिर सांसद बनने के बाद आप कटान को लेकर सक्रियता दिखलाएंगे तथा उसके रोकथाम के लिए सरकार में रहकर कार्य करेंगे। इस पर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने बस इतना ही कहा कि आप लोग घबराइए मत। कटान से रोकथाम के उपाय निश्चित रूप से किए जाएंगे। इसके बाद वह अपने गाड़ी में बैठकर आगे निकल गए।

Related Articles

Back to top button