स्कूल के पास की शराब की दुकान हटाने को लेकर ग्रामीणो ने किया विरोध प्रदर्शन

एंकर:- बाराबंकी मे मैगसस्ये सम्मान से सम्मानित समाजसेवी संदीप पांडेय स्कूलो के आस-पास शराब की दुकानो के संचालन पर कड़ी आपत्ति करते हुए सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर गांव की सैकड़ो महिलाओ व सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ मे शराब की दुकान के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और शराब की दुकान को हटाने की मांग की इस दौरान काफी हो हल्ला देखने को जानकारी पाकर हंगामा कर रहे लोगो को शांत करवाने के लिए आबकारी विभाग के प्रतिनिधि के रूप आबकारी निरीक्षक प्रथम राम श्याम त्रिपाठी व पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत कराया फिर भी लोग अपनी मांगो पर अड़े रहे।

वीओ 1-लखनऊ जनपद की सीमावर्ती अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम सभा असेनी मे पूर्व मे ग्राम सभा की बैठक मे निर्णय पारित हुआ था कि असेनी मे संचालित देशी शराब की दुकान को अतिशीघ्र यहां से हटाकर कही और पर खुलवाया जाए जिसके सम्बन्ध मे सोशलिस्ट पार्टी ने जिलाधिकारी को एक पत्र देकर करीब 2 साल पहले हटवाये जाने की बात पार्टी के द्वारा की गयी थी उसके बाद भी आजतक कुछ नही हुआ अगले वित्तीय वर्ष मे भी शराब की दुकान का ठेका जनवरी माह मे हुआ।असेनी गांव की महिलाओ का कहना है कि हमारे बच्चो पर यहां के शराबियो के द्वारा गाली गलौज किया रोजाना किया जाता है जिससे बच्चे अब गाली बकना भी शुरू कर दिए है वही हमारी बेटियां जब अपने पढ़ाई के लिए स्कूल जाती है तो यहां के पियक्कड़ उल्टी सीधी बाते उनको देखकर किया करते है जिससे कई बार तो मारपीट तक की नौबत आ जाती है लेकिन कोई संज्ञान आजतक न जिला प्रशासन और न ही जिम्मेदारो ने लिया जिससे हम लोगो का जीना दूभर हो चुका है।

आबकारी निरीक्षक प्रथम रामश्याम त्रिपाठी ने कहा कि गांव के बाहर दुकान संचालित हो रही है मानको के आधार पर दुकान आवंटित हुई है इस तरह धरना प्रदर्शन करने से कोई समाधान निकलने वाला तो नही बल्कि शांति व्यवस्था ख़राब होने की पूरी संभवाना जरूर है। मैगस्से सम्मान से सम्मानित और प्रदर्शन मे अगुवाई कर रहे समाजसेवी संदीप पांडेय ने कहा कि जहाँ पर भी मुझे इस तरह की जानकारी होगी की और सरकार के विरोध मे धरना प्रदर्शन हो रहा है मै वहां पर जाकर उनके धरना प्रदर्शन मे साथ रहूंगा उन्होने यह भी कहा की यहां पर आबकारी विभाग से तीन लोग आये है और मैने उनसे जब प्रश्न किया की आप लोग यहां पर क्यों आये है तो उन्होने कहा कि ये तो महज एक इत्तेफ़ाक़ है की यहां पर आना हो गया हम लोग तो कहीं दूसरी स्थान पर जा रहे थे वही श्री पांडेय ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति कर रही है तो श्रीराम जी क्या शराब पीते या पिलाते थे जो आज स्कूलो के आसपास शराब की दुकाने संचालित की जा रही है। वही धरना मे शामिल एक ग्रामीण महिला मीना मौर्या ने कहा जब तक ये दुकान यहां से हटेगी नही तब तक हम लोग इसके विरोध मे धरना देते रहेंगे।

बाइट:-मीना मौर्या(महिला ग्रामीण)

बाइट:-संदीप पांडेय(मैगस्से सम्मान से सम्मानित समाजसेवी)

बाइट:-राम श्याम त्रिपाठी(आबकारी निरीक्षक प्रथम बाराबंकी)

Related Articles

Back to top button