बदायूँ : जनपद में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को आगामी मतदान दिवस 07 मई 2024 को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के ग्रामों में शनिवार को एक दिन एक शपथ कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरुक किया गया, जिसमें ग्रामवासियों व मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व मतदान करने की शपथ भी ली। बच्चों द्वारा रैली आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, संविलियन विद्यालयों में शनिवार को पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, जिला कार्यक्रम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों, कार्मिकों व ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को आमंत्रित कर विद्यालय में गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में मीना मंच के सदस्यों, जागरूक महिलाओं, स्काउट गाइड वालंटियर्स एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के माध्यम से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस दिनांक 07 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों के अध्यापक, छात्र-छात्राएं, ग्रामीवासी मौजूद रहे।