मौरंग मिला खाद्यान्न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

हमीरपुर : विकासखंड मुस्करा के अछपुरा बहदीना गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार उन्हें मौरंग मिला राशन दे रहा है। जिससे बच्चे बीमार हो सकते हैं और कहने पर अभद्रता करता है।
अछपुरा बहदीना गांव निवासी मीरा, कमलेश, पार्वती, शंकुतला, रामकली, रामगोपाल, मैना, सुदामा, कुसमा, मानकली, सरिता, शिवपाल, रुचि, शांति, भूरी समेत तमाम ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उनके गांव का कोटेदार राशन में मौरंग मिलाकर खाद्यान्न का वितरण कर रहा है। इसके साथ ही उसके द्वारा नियमित खाद्यान्न का वितरण भी नही किया जा रहा है। बिना सूचना के राशन वितरित कर दिया जाता है। कोटेदार के द्वारा राशन वितरण में घटतौली की जाती है। शिकायत करने पर अभद्रता की जाती है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button