ग्रामीणों ने अजगर को लाठियों से मार उतारा मौत के घाट

हमीरपुर : इटायल गांव स्थित काली माता मंदिर में अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस पर ग्रामीणों ने लाठियों से मार-मारकर अजगर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम वहां नहीं आई।
बुधवार की सुबह करीब दस बजे राठ क्षेत्र के इटायल गांव स्थित काली माता मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर में 20 फीट लंबा अजगर निकल आया। जिससे मंदिर में दर्शन करने गए ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग ने सांप पकड़ने से मना कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने सांप को लाठियों से मार दिया। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर सत्येन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि मामला उनके रेंज में नहीं था। प्रधान के संबंधित अधिकारी को सूचना देनी चाहिए थी।

Related Articles

Back to top button