ग्रामीणों ने मनाया लोकतंत्र का पर्व, हुई वोटों की बारिश

मसौली, बाराबंकी। लोकसभा के पांचवें चरण का मतदान पुलिस के पहरे में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हुआ तथा शुरुवाती दौर में क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ रही। वही ग्राम पंचायत बड़ागांव मे जागरूक मतदाताओं ने जहां भागड़े के साथ वोट डालने पहुंचे वही स्वय सहायता की महिलाए सामूहिक रूप से गीत गाते हुए वोट डालने पहुंची। सोमवार को बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में मतदान से पहले ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी और दोपहर तक बूथों पर भीड़ जुटी रही तेज धूप के कारण दोपहर में एक बार बूथों पर सन्नाटा पसर गया तथा तथा शाम को एक बार फिर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ जुट गयी और अंतिम समय तक मतदाताओं की भीड़ लगी रही।

वही ग्राम पंचायत बड़ागांव के बूथ संख्या 25 की ईवीएम करीब 11 बजे खराब हो गयी करीब 45 मिनट बाद ईवीएम के सही होने के बाद मतदान शुरू हो सका। अंतिम समय तक ग्राम पंचायत बड़ागाँव में 5199 मतो में से 3254 मतदाताओं ने मतदान किया इसी क्रम में मसौली में 12209 मतो में से 7097, ग्राम पंचायत बांसा में 7464 मतो मे 4470, ग्राम पंचायत सहाबपुर मे कुल 7759 मतो मे 5622 मत ग्राम पंचायत चिलौकी में सर्वाधिक 82.55 प्रतिशत मतदान हुआ 803 मतो में से 677 मत पड़े। ग्राम इन्धौलिया मे 779 मे से 580 मत पड़े, प्यारेपुर मे 1100 मे 865 मत, मुश्कीनगर मे 1169 मे 774 मत, सैदाबाद मे 1215 मतो 828 मत, रहरामऊ मे 3673 मे से 2271 मत, सफदरगंज मे 4264 मे से 2889 मत पड़े। जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बूथों का निरीक्षण किया। चुनाव सम्पन्न कराने में प्रभारी निरीक्षक मसौली अरुण प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ गस्त करते रहे।

ढोल नगाड़े एव गीतों के साथ मतदान

ग्राम पंचायत बड़ागांव मे जागरूक मतदाताओं ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अगुवाई मे जहां सामूहिक रूप से ढोल नगाड़े के साथ मतदान के लिए पहुंचे वही स्वय सहायता समहू की महिलाए ग्राम संगठन अध्यक्ष किरन की अगुवाई मे मतदान करने जाना है अच्छी सरकार बनाना है चलो मतदान करे चलो मतदान करे के गीत के साथ मतदान करने पहुंची।

Related Articles

Back to top button