ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का हुआ शुभारंभ

रूपईडीहा बहराइच । ग्राम परिक्रमा यात्रा अंतर्गत सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा के जमुनहा पार्वती पब्लिक स्कूल शिव मंदिर से बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओ ने ग्राम परिक्रमा किया । भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू भैया ने नगर पंचायत रुपईडीहा के जमुनहा गांव से ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुवात की है । ग्राम परिक्रमा यात्रा के शुभारंभ अवसर उन्होंने सभा को संबिधत किया । जिला अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों गिनाई और कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा सच साबित कर दिया । 86 लाख किसानों का कर्जमाफी कार्यक्रम शुरू हुआ । 119 से 105 चीनी मिलें 10 दिनों के भीतर किसानों का गन्ना भुगतान कर रही हैं । डबल इंजन की सरकार किसानों के कल्याण को समर्पित है. बजट में किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा के लिए 1100 करोड़ की व्यवस्था की गई है । पीएम कुसुम योजना में सब्सिडी का प्रावधान है । पहली बार अन्दाता सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने । जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना का काम बीजेपी सरकार ने किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत रुपईडीहा अध्यक्ष उमाशंकर वैश्य,कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा एवं किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्र,वार्ड सभासद मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज प्रजापति ,विद्यालय प्रबंधक ज्ञानेंद्र मिश्रा, दीपेंद्र मिश्रा, वासु साहू, मंडल मंत्री विजय सिंह ,संतोष शुक्ला, राजेश सिंह, कमलेश आर्य, करन सोनकर ,रवि सोनकर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button