विजयदशमी के पर्व होगी बदरीनाथ कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित…

गोपेश्वर:- शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी अर्थात 24 अक्टूबर को पंचांग गणना के बाद निर्धारित की जाएगी। इसके लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है।

इस बारे में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि हर वर्ष बदरीनाथ धाम के शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तिथि निर्धारण के दिन विजयदशमी पर्व पर बदरीनाथ धाम में इस दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है। धर्माचार्यों और वेदपाठियों की ओर से बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल की देखरेख में पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की जाती है। इसके लिए बीकेटीसी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस मौके के गवाह बनेंगे।

Related Articles

Back to top button