बैंकों में सतर्कता से काम करें अधिकारी व कर्मचारी : विशेष कुमार


हमीरपुर : इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय के तत्वाधान में निवारक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन बैंक के कारपोरेट आफिस चेन्नई से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी विशेष कुमार श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की आराधना से हुई।
इस मौके पर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कहा की सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बैंक में सतर्कता से काम करें। ताकि बैंक को किसी भी प्रकार की आर्थिक नुकसान न हो सके। कार्यक्रम में इंडियन बैंक के उप अंचल प्रमुख अप्रतिम अवस्थी, एलडीएम संगम लाल मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, सरोज कुमार, मुख्य प्रबंधक आशीष विवेक, गौरव जौहरी, मो.आबिद हुसैन, कारपोरेट आफिस से आए हुए मुख्य प्रबंधक श्रीराम, पंकज दीक्षित, प्रभाकरण ई, नमन गुप्ता, आनंद, प्रिशा, सौरभ, नंदकिशोर, अतुल पांडेय, सुमन शर्मा, निशांत यादव, संदीप परिहार, योगेंद्र समेत विभिन्न शाखाओं के 60 शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडियन बैंक अंचल कार्यालय के अंचल प्रमुख घनश्याम कुमार ने मुख्य सतर्कता अधिकारी को पुष्पगुच्छ एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार यादव व आभार अप्रतिम अवस्थी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button