छात्रों के सफाई करने का वीडियो हुआ वायरल

सूरतगंज बाराबंकी। प्रदेश की सत्तासीन भाजपा सरकार एक तरफ नौनिहालों का भविष्य सवारने में लाखो करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले नौनिहाल छात्रों के हांथों में फावड़ा थमाते हुए साफ सफाई कराने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें वायरल वीडियो में सरकारी शिक्षक ही खुद खड़े होकर छात्रों पर दबाव बनाकर स्कूल परिसर व आसपास लगे खरपतवार की सफाई करवाते नजर आ रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सूरतगंज शिक्षा क्षेत्र के शासकीय विद्यालय दुर्गापुर नौबस्ता में खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। ऐसे में नौनिहाल छात्रों का भविष्य खतरे में दिखाई पड़ रहा हैं। बता दें जहां स्वजन अपने नौनिहालों के भविष्य को संवारने के लिए स्कूल भेजते हैं वहीं शिक्षकों द्वारा नौनिहाल छात्रों के हाथों में फावड़ा झाड़ू देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि इससे उनकी बुद्धि में पढ़ाई लिखाई के आलावा विपरीत असर भी पड़े सकता। वे पढ़ाई में कम और अनर्गल कार्यों पर ज्यादा ध्यान देंगे। शिक्षक बच्चों को अच्छी तालीम देने के बजाय उनके भविष्य से खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं। “अमर भारती समाचार पत्र” वायरल वीडियो में सत्यता की पुष्टि नही करता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बच्चे घर से स्कूल में पढ़ाई लिखाई करने के लिए जाते हैं। वहां उनसे सफाई कराना गलत बात है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिक्षकों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है। उधर पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने मनमाना जवाब देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। जबकि बीएसए ने जांच कराने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button